CBSE 10th, 12th Result 2020: सीबीएसई बोर्ड का नया नोटिफिकेशन, 9वीं, 11वीं में फेल हुए छात्रों को होगा फायदा!

0
1574
central board of secondary education

अब रिजल्ट बिना एग्जाम के ही जारी किया जाएगा। CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने और वैकल्पिक अंक का फार्मूला जारी कर दिया है।

सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को अब सिर्फ अपने रिजल्ट का इंतजार है। पहले तो यह चल रहा था कि 1 जुलाई से 15 जुलाई तक एग्जाम होंगे लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं। अब रिजल्ट बिना एग्जाम के ही जारी किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से साफ कर दिया गया है कि रिजल्ट 15 जुलाई से पहले ही जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में यह भी बताया गया था कि बचे हुए एग्जाम्स में नंबर किस आधार पर दिए जाएंगे।

CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने और वैकल्पिक अंक का फार्मूला जारी कर दिया है। जिनके 3 से अधिक पेपर हो चुके हैं उन्हें बेस्ट 3 के औसत पर बाकी सब्जेक्ट में नम्बर मिलेंगे। जिनके 3 पेपर हुए हैं वे बेस्ट 2 की औसत पर नम्बर पाएंगे। 12वीं के छात्रों को वैकल्पिक एक्जाम का मौका मिलेगा। सीबीएसई का कहना है कि स्थिति अनुकूल होने पर ही वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही सरकार दिल्ली यूनिवर्सिटी को आवेदन की समय सीमा बढ़ाने के लिए कह सकती है, क्योंकि सीबीएसई छात्रों का रिजल्ट देर से घोषित किया जाएगा।

Source: https://www.jansatta.com/education/cbse-board-class-10th-12th-exam-result-2020-date-latest-news-update-when-is-the-result-of-cbse-class-10th-12-cbse-declared/1451904/